A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु और प्रणॉय ने हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में बनाई जगह

भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु और प्रणॉय ने हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में बनाई जगह

चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सिंधु का सामना थाईलैंड की बुसानन बी से होगा।

PV Sindhu and H.S. Pranay- India TV Hindi Image Source : @BAI_MEDIA TWITTER PV Sindhu and H.S. Pranay

हांगकांग। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एच.एस प्रणॉय ने बुधवार को यहां जारी हांगकांग ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से पराजित किया।

चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सिंधु का सामना थाईलैंड की बुसानन बी से होगा। भारतीय खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत से ही सहज नजर आई और कभी भी ऐस नहीं लगा कि वह मैच हार सकती हैं।

सिंधु और किम के बीच पहले दौर का मैच कुल 36 मिनट तक चला।

दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में प्रणॉय ने चीन के हुआंग यू शियांग को मात दी।

प्रणॉय ने सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने यह मैच जीतने के लिए कुल 44 मिनट का समय लिया।