कोरोना के बीच ट्रैक और फील्ड मैदान पर इस दिन उतरेंगे भारतीय एथलीट, शुरू होगी ट्रेनिंग
कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से अपने कमरों में कैद ट्रैक एवं फील्ड एथलीट सोमवार से आउटडोर अभ्यास शुरू करेंगे,
नई दिल्ली| कोविड-19 महमारी से बचाव के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से अपने कमरों में कैद ट्रैक एवं फील्ड एथलीट सोमवार से आउटडोर अभ्यास शुरू करेंगे, जहां उनका पूरा ध्यान चोट से बचने के लिए फिटनेस हासिल करने पर होगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने पीटीआई को बताया कि एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान)-पटियाला, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के ऊटी और बेंगलुरु केन्द्र के खिलाड़ी सोमवार से ‘आउटडोर फिटनेस’ अभ्यास शुरू करेंगे।
इससे पहले 17 मई को सरकार ने खेल परिसर और स्टेडियमों को खिलाड़ियों के लिए खोलने की अनुमति दे दी थी। सुमरिवाला ने कहा, ‘‘ हां, पटियाला, बेंगलुरु और ऊटी में एथलीट सोमवार से आउटडोर फिटनेस प्रशिक्षण शुरू करेंगे। यह ट्रैक पर फिटनेस (प्रशिक्षण) होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अभी खिलाड़ी अपने खेल के मुताबिक प्रशिक्षण लेने की जगह सिर्फ फिटनेस से जुड़ा अभ्यास करेंगे क्योंकि वे पिछले आठ सप्ताह से अपने कमरों के अंदर है।’’ जब उनसे पूछा गया कि एथलीट विशिष्ट अभ्यास कब शुरू करेंगे, जैसे ट्रैक पर दौड़ना या थ्रोइंग (भाला और चक्का फेंक जैसे खेल) तो उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से वे ऐसा करेंगे लेकिन यह तब शुरू होगा जब वे फिटनेस एक स्तर पर हासिल कर लेंगे।’’
तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आउटडोर अभ्यास को लेकर खुश हैं। एनआईएस पटियाल में 18 मार्च से अपने कमरे में बंद चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं खुश हूँ। कम से कम कुछ शुरू हो रहा है, भले ही यह धीमी शुरुआत होगी।’’ फर्राटा धाविका हिमा दास सहित दूसरे धावक और थ्रोवर एनआईएस-पटियाला में है जबकि पैदल चाल से जुड़े एथलीट बेंगलुरु के साइ केन्द्र में है। लंबी दूरी के धावक तमिलनाडु में ऊटी स्थित उच्च ऊंचाई वाले केंद्र में स्थित हैं। ओडिशा सरकार द्वारा लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में छूट मिलने के बाद शीर्ष धाविका दुती चंद ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आउटडोर अभ्यास शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े : मोहन बागान के खिलाड़ियों ने अम्फान प्रभावितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त
एएफआई ने इससे पहले 19 मई को शिविर में शामिल खिलाड़ियों के लिए आउटडोर अभ्यास के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को जारी किया था। इसमें कहा गया था कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता या अभ्यास के दौरान हाथ मिलाने, गले मिलने और थूकने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को लॉकडाउन के दौरान सैलून जाने की भी इजाजत नहीं होगी। एएफआई से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक एथलीटों को सख्त सामाजिक दूरी के साथ अभ्यास करने के अलावा सरकार द्वारा जारी किए गए अतिरिक्त मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। एसओपी के मुताबिक छींकने, खाँसी, साँस लेने में कठिनाई, थकान की लक्षण वाले खिलाड़ी के अभ्यास पर रोक रहेगा।
एएफआई ने 12 सितंबर से सत्र शुरू करने की योजना बनायी है जिसमें 45 दिनों के अंदर तीन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के आयोजन होना है। चोपड़ा और शिवपाल सिंह (दोनों पुरुष भाला फेंक), केटी इरफान (पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल), भावना जाट (महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल), अविनाश सब्बल (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज) और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।