A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय सेना के हवलदार ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

भारतीय सेना के हवलदार ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार ने 11वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 

<p>भारतीय सेना के...- India TV Hindi Image Source : ANI भारतीय सेना के हवलदार ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार तेलियान ने 11वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। स्वदेश लौटने पर अनुज कुमार का बेंगलुरु के मद्रास इंजीनियर्स ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अनुज ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 100+ किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अनुज कुमार भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियर ग्रुप (एमईजी) के सदस्य हैं।

11वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2019 का आयोजन साउथ कोरिया के जूजू आईलैंड में 5-11 नवंबर के बीच हुआ जिसमें भारत के ही चित्रेश नटसन को मिस्टर यूनिवर्स 2019 के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा भारत के बॉडी बिल्डर्स ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की टीम कैटेगिरी में दूसरा स्थान हासिल किया।