A
Hindi News खेल अन्य खेल भारत को मिली FIH जूनियर पुरुष विश्व कप 2021 की मेजबानी

भारत को मिली FIH जूनियर पुरुष विश्व कप 2021 की मेजबानी

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को घोषणा की कि भारत अगले साल होने वाले जूनियर पुरुष विश्व कप का मेजबान होगा। 

<p>भारत को मिली FIH जूनियर...- India TV Hindi Image Source : FIH भारत को मिली FIH जूनियर पुरुष विश्व कप 2021 की मेजबानी 

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को घोषणा की कि भारत अगले साल होने वाले जूनियर पुरुष विश्व कप का मेजबान होगा। यह दूसरी बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2016 में भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था और तब भारत चैंपियन बना था।

एफआईएच ने कहा कि यह प्रतियोगिता 2021 के अंत में खेली जाएगी लेकिन इसके आयोजन स्थल और असल तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। जूनियर पुरुष विश्व कप में 16 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी जिसमें छह यूरोप, मेजबान भारत सहित चार एशिया, दो अफ्रीका, दो ओसियाना और दो अमेरिका से होंगी।

इन 16 टीमों में से छह यूरोपीय टीमें भारत में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें जर्मनी, इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्पेन, बेल्जियम और फ्रांस शामिल हैं। इन्होंने यूरोपीय महाद्वीपीय चैंपियनशिप के जरिए क्वालीफाई किया है जो 2019 में खेली गई। भारत ने 2016 में लखनऊ में फाइनल में बेल्जियम को 2-1 से हराकर खिताब जीता था। यह भारत का दूसरा एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप खिताब था।