लंदन: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का महामुकाबला खेला जाने वाला है। ये दोनों ही टीमें वर्ल्ड हॉकी लीग के सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत स्कॉटलैंड को 4-1 से हराकर शानदार तरीके से की। फिलहाल भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 6 पर है और दुनिया की 13वें नंबर टीम के खिलाफ उसे निश्चित तौर पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस मैच को कब और कहां देख सकते हैं...
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड हॉकी लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट Star Sports Network पर किया जाएगा। यह मुकाबला लंदन के ‘ली वैली हॉकी ऐंड टेनिस सेंटर’ में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के सारे मैच इसी मैदान पर खेले जा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड हॉकी लीग के इस मुकाबले को आप Hotstar पर लाइव भी देख सकते हैं।
रविवार को इसी के साथ भारत और पाकिस्तान की टीमें लंदन में ही ओवल के मैदान पर क्रिकेट के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भी Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस तरह रविवार को भारत और पाकिस्तान खेल के दो मोर्चों पर एक-साथ भिड़ने जा रहे हैं।