भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाना है। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और अब टीम का इरादा वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने का होगा। सीरीज जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और टीम के स्टार खिलाड़ी एम एस धोनी ने भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। दिलचस्प बात ये रही कि सिडनी में बारिश हो रही है लेकिन बारिश भी धोनी के हौसले को तोड़ नहीं सकी। बारिश के कारण धोनी बाहर तो प्रैक्टिस नहीं कर सके लेकिन उन्होंने इंडोर स्टेडियम में जमकर पैक्टिस की।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा, 'जब बाहर बारिश हो रही हो तो हमने अंदर प्रैक्टिस की।' वीडियो में धोनी बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं और बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और धोनी का प्रदर्शन उस स्टर का नहीं रहा जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ऐसे में धोनी के सामने इस सीरीज में खुद को साबित करने की चुनौती होगी। धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था।
लेकिन अब धोनी को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा धोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धोनी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं।