नई दिल्ली| भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। वह 2013 के बाद यहां तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
IPL 2020 के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में UAE पहुंच सकते हैं हरभजन
नागल ने पहले दौर के मैच में अमेरिका के ब्रैडेल क्लाहन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी। इसी के साथ 23 साल का यह खिलाड़ी सात साल में पहली बार ग्रैंड स्लैम एकल वर्ग के पहले दौर में जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी बन गया है।
ENG v PAK : तीसरे T20I में इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 से की बराबर
नागल ने पहले सेट में अपनी पहली सर्विस में 80 प्रतिशत अंक बटोरे। दूसरे सेट में भी उनका दबदबा जारी रहा। तीसरे सेट में हालांकि अहम समय पर उनकी सर्विस तोड़ दी गई और वह यह सेट हार गए। मैच चौथे सेट में गया जहां भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की। यह मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला।