A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन: डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में हारीं पीवी सिंधु

बैडमिंटन: डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में हारीं पीवी सिंधु

टूर्नामेंट में तीसरी सीड सिंधु को महिला एकल के राउंड-32 में अमेरिका की बीवन झांग से 56 मिनट में शिकस्त झेलनी पड़ी।

<p>पी वी सिंधु</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पी वी सिंधु

कोपनहेगन: रियो ओलम्पिक की सिल्वर मेडलिस्ट विजेता भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में तीसरी सीड सिंधु को महिला एकल के राउंड-32 में अमेरिका की बीवन झांग से 56 मिनट में शिकस्त झेलनी पड़ी। झांग ने सिंधु को 21-17 16-21 21-18 से हराया। 

इस जीत के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की। सिंधु ने दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया। 

हालांकि तीसरे गेम में सिंधु अपना लय कायम नहीं रख पाई और 18-21 से गेम तथा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।