A
Hindi News खेल अन्य खेल भारत को एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप ड्रॉ के लिये ‘पोट थ्री’ में रखा गया

भारत को एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप ड्रॉ के लिये ‘पोट थ्री’ में रखा गया

भारतीय टीम ग्रुप के तीन मैचों में 10 गोल करके और एक गोल गंवाकर सात अंक जुटाने में सफल रही जिसमें मेजबान उज्बेकिस्तान, बहरीन और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं।

India, AFC Under-16, Championship draw, football- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Football

भारत को कुआलांलम्पुर में एएफसी हाउस में गुरूवार को होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के अधिकारिक ड्रा के लिये ‘पोट थ्री’ में रखा गया है। भारतीय टीम ने ताशकंद में ग्रुप बी में शीर्ष पर रहकर अंडर-16 फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया था। 

भारतीय टीम ग्रुप के तीन मैचों में 10 गोल करके और एक गोल गंवाकर सात अंक जुटाने में सफल रही जिसमें मेजबान उज्बेकिस्तान, बहरीन और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं। 

मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने कहा, ‘‘हम ड्रॉ का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। लड़कों ने उज्बेकिस्तान से ऊपर रहकर, और वह भी उसकी सरजमीं पर ऐसा करके क्वालीफायर में जगह बनायी। ’’ 

भारत ने लगातार तीसरी बार और नौंवी बार एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया है।