A
Hindi News खेल अन्य खेल इस्लामाबाद में होगा भारत पाकिस्तान मुकाबला, आईटीएफ ने दी जानकारी

इस्लामाबाद में होगा भारत पाकिस्तान मुकाबला, आईटीएफ ने दी जानकारी

पाकिस्तान के अखराब द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीएफ ने पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) को तारीख तय करने के लिए 19 सितंबर तक का वक्त दिया था।  

भारत बनाम पाकिस्तान- India TV Hindi भारत बनाम पाकिस्तान

लाहौर। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) इस्लामाबाद को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप के एशिया/ओसनिया ग्रुप-1 के मैच के लिए मेजबान स्थल बनाए रखा है। दोनों देशों के बीच पहले यह मुकाबला 14-15 सिंतबर को होना था लेकिन भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था जिसके कारण मैच को स्थगित करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान के अखराब द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीएफ ने पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) को तारीख तय करने के लिए 19 सितंबर तक का वक्त दिया था।

आईटीएफ ने पीटीएफ को जो पत्र लिखा उसमें हालांकि यह साफ कर दिया है कि वह लगातार मेजबान देश में सुरक्षा हालात पर नजर बनाए रखेगी।

बयान के मुताबिक, "हम पाकिस्तान पर स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार की मदद से स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।"