A
Hindi News खेल अन्य खेल भारत ने महिला जूनियर एशिया कप में सिंगापुर को 12-0 से रौंदा

भारत ने महिला जूनियर एशिया कप में सिंगापुर को 12-0 से रौंदा

चांगझू :चीन: भारतीय जूनियर महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां सातवें महिला जूनियर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया। भारत ने

भारत ने महिला जूनियर...- India TV Hindi भारत ने महिला जूनियर एशिया कप में सिंगापुर को 12-0 से रौंदा

चांगझू :चीन: भारतीय जूनियर महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां सातवें महिला जूनियर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया।

भारत ने कल उत्तर कोरिया को भी 13-0 से हराया था जिससे टीम आत्मविश्वास से भरी थी। भारतीय टीम ने आज शुरूआत से ही आक्रामक खेल दिखाया।

दूसरी तरफ सिंगापुर की टीम ने सतर्क शुरूआत की और गेंद को अपने कब्जे में रखने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम ने लगातार हमले करते हुए विरोधी टीम के डिफेंस को नेस्तनाबूद कर दिया।

भारत को शुरू में ही दबाव बनाने का फायदा पेनल्टी कार्नर के रूप में मिला लेकिन जसप्रीत कौर इसे गोल में नहीं बदल पाई।
पूनम बार्ला ने छठे मिनट में भारत की ओर से पहला गोल दागा।

सिंगापुर ने दायें छोर से हमले करके खाता खोलने की कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेंस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
भारतीय कप्तान रानी रामपाल के पास पर अनुपा बार्ला ने 10वें मिनट में भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।