A
Hindi News खेल अन्य खेल महिला हॉकी: मलेशिया को हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

महिला हॉकी: मलेशिया को हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

चांगझोउ (चीन): कप्तान रानी रामपाल की शानदार हैट्रिक की बदौलत भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां जारी सातवें एशिया कप टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को मलेशिया को 9-1 से

महिला हॉकी: मलेशिया को...- India TV Hindi महिला हॉकी: मलेशिया को हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

चांगझोउ (चीन): कप्तान रानी रामपाल की शानदार हैट्रिक की बदौलत भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां जारी सातवें एशिया कप टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को मलेशिया को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत है। उसे चार में से एक मैच में हार मिली है। चीन के हाथों उसे 2-4 से हार मिली थी। इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में उत्तर कोरिया को 13-0 से और फिर सिंगापुर को 12-0 से हराया था।

रानी ने मैच के आठवें, 37वें और 42वें मिनट में गोल किया जबकि पेनाल्टी कार्नर विशेषज्ञ जसप्रीत कौर ने 15वें और 60वें मिनट में गोल किया।

इसके अलावा प्रीति दुबे ने भी दो गोल किए। मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल मोहम्मद शौती नूफैजाह ने किया। यह गोल 32वें मिनट में हुआ।

भारत का अब सेमीफाइनल में सामना 12 सितम्बर को होगा। सातवें जूनियर एशिया कप को 2016 में होने वाले एफआईएच विश्व कप (महिला) के लिए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट का दर्जा प्राप्त है।