A
Hindi News खेल अन्य खेल आईआईटी कानपुर ने गोपीचंद को दी डॉक्टरेट की उपाधि

आईआईटी कानपुर ने गोपीचंद को दी डॉक्टरेट की उपाधि

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने शुक्रवार को भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा। 

गोपीचंद- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES गोपीचंद

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने शुक्रवार को भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा। संस्थान ने अपने 52वें दीक्षांत समारोह के दौरान ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीत चुके देश के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक गोपीचंद को यह सम्मान दिया।

गोपीचंद के अलावा इंफोसिस की अध्यक्ष सुधा मुर्ति और मिसाइल महिला के नाम से मशहूर टेसी थॉमस को भी यह उपाधि दी गई।

इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरमैन प्रोफेसर के. राधाकृष्णन ने सभी को इस सम्मान से नवाजा।

आईआईटी कानपुर इससे पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को यह उपाधि दे चुका है।