A
Hindi News खेल अन्य खेल French Open: इग स्वितेक ने सोफिया केनिन को हराकर जीता अपना पहला ग्रैंड स्लैम

French Open: इग स्वितेक ने सोफिया केनिन को हराकर जीता अपना पहला ग्रैंड स्लैम

19 साल की स्वितेक 2005 के बाद से फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 19 साल ही उम्र में ही यह खिताब जीता था।

sofia kenin,Roland Garros,Monica Seles,Iga Swiatek,French Open- India TV Hindi Image Source : AP Iga Swiatek

पोलैंड की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इग स्वितेक ने शनिवार को फ्रेंच ओपन के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। स्वितेक ने फाइनल में ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन को मात दी। पोलैंड की खिलाड़ी ने केनिन को सीधे सेटों में 6-4,6-1 से मात दे अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

19 साल की स्वितेक 2005 के बाद से फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 19 साल ही उम्र में ही यह खिताब जीता था।

केनिन अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर देख रही थीं लेकिन उसे हासिल नहीं कर पाई।

बीबीसी की मुताबिक मैच के बाद स्वितेक ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं किसका शुक्रिया अदा करूं। पहले तो मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं स्पीच देने में अच्छी नहीं हूं क्योंकि मैंने अपना आखिरी टूर्नामेंट दो साल पहले जीता था।"

उन्होंने कहा, "मैं हर उस इंसान को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने इस मुश्किल समय में यह टूर्नार्मेंट आयोजित करने में मदद की। मेरे लिए यह शानदार पल है क्योंकि मैं राफेल नडाल को हमेशा यह ट्रॉफी उठाते देखा है। अब मैंने उठाई है।"