A
Hindi News खेल अन्य खेल जल्द ही रद्द हो सकती है आई लीग, एआईएफएफ अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

जल्द ही रद्द हो सकती है आई लीग, एआईएफएफ अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

इस बैठक में मोहन बागान को आधिकारिक तौर पर चैंपियन घोषित किया जाएगा जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की पुरस्कार राशि बांटने पर चर्चा होगी।

Football- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Football

कोलकाता| अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के पदाधिकारी शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये बैठक करेंगे जिसमें आईलीग के बाकी बचे मैचों पर फैसला किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण आई लीग को जब निलंबित किया गया था तब उसके 28 मैच बचे हुए थे। मोहन बागान अपना दूसरा खिताब पहले ही तय कर चुका था।

एआईएफएफ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘आईलीग मैचों के आयोजन के लिये अब समय नहीं बचा है। इसका रद्द होना तय है। बैठक वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिये होगी। ’’

इस बैठक में मोहन बागान को आधिकारिक तौर पर चैंपियन घोषित किया जाएगा जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की पुरस्कार राशि बांटने पर चर्चा होगी। ईस्ट बंगाल, पंजाब एफसी (दोनों 16 मैचों में समान 23 अंक) और रियल कश्मीर (15 मैचों में 22 अंक) उप विजेता की दौड़ में हैं। भाषा पंत मोना मोना 1604 1705 कोलकाता नननन