A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के चलते आई लीग के मैच हुए रद्द, ये टीम बन सकती है चैम्पियन

कोरोना वायरस के चलते आई लीग के मैच हुए रद्द, ये टीम बन सकती है चैम्पियन

आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के बचे हुए 28 मैच रद्द कर दिये गये और मोहन बागान को अधिकारिक रूप से चैम्पियन घोषित किया जायेगा।

Mohun Bagan- India TV Hindi Image Source : TWITTER/MOHUN BAGAN Mohun Bagan

नई दिल्ली| कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के बचे हुए 28 मैच रद्द कर दिये गये और मोहन बागान को अधिकारिक रूप से चैम्पियन घोषित किया जायेगा। आई लीग समिति ने शनिवार को यह फैसला किया।

आई लीग पैनल ने वीडियो कांफ्रेस के जरिये बैठक की, उसने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फिर शुरू नहीं करने की सिफारिश की।

ये भी पढ़ें : शुरुआती दिनों के दबाव को नहीं झेल पाते थे सुनील छेत्री, फुटबॉल छोड़ने का बना था लिया मन

लॉकडाउन तीन मई तक लागू है। एआईएफएफ कार्यकारी समिति के लिये आई लीग समिति की सिफारिश मानना बस औपचारिकता मात्र होगी। एआईएफएफ के बयान के अनुसार, ‘‘ समिति ने सिफारिश की कि 2019-20 सत्र को समाप्त माना जाये। मोहन बागान को 2019-20 सत्र के लिये हीरो आई लीग चैम्पियन घोषित किया जाये क्योंकि वह 14 मार्च 2020 को निलंबित हुई हीरो आई लीग मौजूदा तालिका में शीर्ष पर बना हुआ था। ’’