A
Hindi News खेल अन्य खेल VIDEO: इंडिया टीवी से बोले जीतू 50 मीटर पिस्टल इवेंट को ओलंपिक से हटाने पर निराश नहीं, 10 मीटर पिस्टल पर करेंगे फोकस

VIDEO: इंडिया टीवी से बोले जीतू 50 मीटर पिस्टल इवेंट को ओलंपिक से हटाने पर निराश नहीं, 10 मीटर पिस्टल पर करेंगे फोकस

जीतू ने कहा कि '10 मीटर मिक्सड इवेंट में गोल्ड जीतने के बाद मैं आगे उस लय को बरकरार नहीं रख सका। 10 मीटर क्वालीफिकेशन में अच्छा नहीं कर पाया।

jeetu rai- India TV Hindi jeetu rai

नई दिल्ली: इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप फाइनल्स में भारत के स्टार शूटर जीतू राय ने हिना सिद्धू के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 10 मीटर में मिक्सड टीम इवेंट में हिना के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता। हालांकि जीतू अपनी इसी लय को आगे बरकरार नहीं रख सके और 10 मीटर पिस्टल में निराशा हाथ लगने के बाद 50 मीटर पिस्टल इवेंट में भी जीतू फाइनल पहुंचकर सबसे पहले बाहर हुए।

पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। वह नौवें स्थान पर रहे। जबकि 50 मीटर पिस्टल में जीतू फाइनल में 7वें नंबर पर रहे। अपने प्रदर्शन के बारे में इंडिया टीवी से बात करते हुए जीतू ने कहा कि '10 मीटर मिक्सड इवेंट में गोल्ड जीतने के बाद मैं आगे उस लय को बरकरार नहीं रख सका। 10 मीटर क्वालीफिकेशन में अच्छा नहीं कर पाया। लेकिन 50 मीटर में क्वालीफिकेशन में मैंने अच्छा किया लेकिन फाइनल में बहुत खराब प्रदर्शन किया। जो कमियां हैं उन पर काम करुंगा थोड़ी प्रैक्टिस की जरूरत है।'

वहीं मिक्सड टीम इवेंट में हिना के साथ गोल्ड मेडल पर बात करते हुए जीतू ने बताया कि उनके और हिना के बीच बेहतरीन कॉर्डिनेशन है और दोनों खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। 'मेरे और हिना के बीच अच्छा तालमेल है वो भी फाइनल बहुत अच्छा खेलती है, फाइनल में मेरा प्रदर्शन भी ठीक रहता है। अगर वो अच्छा करती है तो मुझे भी मोटिवेशन मिलता है कि मैं भी अच्छा कर सकता हूं। वैसे इस इवेंट के लिए साथ में प्रैक्टिस करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता। जब कैंप लगता है तभी साथ में प्रैक्टिस करने को मिलता है।'

गौरतलब है कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से 50 मीटर पिस्टल इवेंट को हटा दिया है। हालांकि 50 मीटर इवेंट में वर्ल्ड नंबर 4 रह चुके जीतू राय इस बात से निराश नहीं हैं। जीतू ने कहा कि ये इवेंट अब ओलंपिक में नहीं होगा तो इसको लेकर हम कुछ कर नहीं सकते और मुझे इससे ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता बस अब 10 मीटर पिस्टल इवेंट पर ज्यादा ध्यान दूंगा और मिक्सड टीम इवेंट में भी हिस्सा लूंगा।'

देखिए जीतू राय का पूरा इंटरव्यू