A
Hindi News खेल अन्य खेल मैं कोर्ट पर फिर से वापसी कर के खुश हूं : विक्टर एक्सेलसेन

मैं कोर्ट पर फिर से वापसी कर के खुश हूं : विक्टर एक्सेलसेन

उन्होंने कहा,‘‘हम भाग्यशाली है कि हमारे यहां स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हम अभ्यास के लिए वापसी करने में सफल रहे है। 

I am happy to be back on the court again : Viktor Axelsen - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES I am happy to be back on the court again : Viktor Axelsen 

नई दिल्ली। डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बने हालात से सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे है ताकि जब प्रतिस्पर्धी खेल की शुरूआत हो तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें। इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड का खिताब जीतने वाले एक्सेलसेन ने कहा कि उनके देश में स्थिति काफी बेहतर है जिसके कारण उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। 

उन्होंने ‘वियोन चैनल’ से बातचीत में कहा,‘‘हम भाग्यशाली है कि हमारे यहां स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हम अभ्यास के लिए वापसी करने में सफल रहे है। हम पूरे दमखम से अभ्यास नहीं कर रहे है लेकिन कोर्ट पर लगभग ढेड घंटे का समय बीता रहे है। सीमित संख्या में खिलाड़ी ने अभ्यास शुरू किया है और मैं कोर्ट पर फिर से वापसी कर के खुश हूं।’’ 

चोट के कारण पिछले सत्र में लंबे समय तक कोर्ट से दूर रहे इस खिलाड़ी से जब खेल से अनचाहे ब्रेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘मैं इस मौके का फायदा कड़ी मेहनत से मजबूत वापसी कर के उठाना चाहता हूं। मैं वैसी चीजों पर ध्यान दे रहा हूं जो मेरे नियंत्रण में है। मैं परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिक कर रहा हूं। उम्मीद है कि इस ब्रेक से मुझे फायदा होगा।"

ये भी पढ़ें - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वित्तीय नुकसान से निपटने के लिए नेशनल अंपायर पैनल की संख्या घटाई

कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक के एक साल तक टलने के बारे में पूछे जाने पर पूर्व विश्व चैम्पियन ने कहा,‘‘खेलों का आयोजन 2020 में ही होना चाहिए था लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला सही था। ओलंपिक में अभी एक साल से अधिक का समय है लेकिन मै उसे ध्यान में रख कर तैयारी कर रहा हूं।’’