A
Hindi News खेल अन्य खेल हुबर्ट हुरकाज ने जीता मियामी ओपन पुरुष वर्ग का खिताब

हुबर्ट हुरकाज ने जीता मियामी ओपन पुरुष वर्ग का खिताब

24 वर्षीय हुरकाज ने एक घंटे 45 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सिनर को 7-6 (4), 6-4 से हराया।

hubert hurkacz, Miami Open, Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY hubert hurkacz

पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज ने फाइनल में इटली के जानिक सिनर को हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। 24 वर्षीय हुरकाज ने एक घंटे 45 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सिनर को 7-6 (4), 6-4 से हराया।

सामाचर एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हुरकाज का यह पहला एटीपी मास्टर 1000 का खिताब है। इससे पहले उन्होंने इस साल डेलरे बीच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें-  गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन होंगे बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के नए प्रमुख

 

चैंपियन बनने के बाद हुरकाज ने कहा, "पिछले साल मैंने करीब यहां छह महीने बिताए थे। मैं गर्मी में यहां अभ्यास किया। मुझे लगता है कि इसका मुझे फायदा मिला।"

हुरकाज और सिनर कई बार युगल वर्ग में जोड़ीदार के रूप में खेल चुके हैं लेकिन एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे।