A
Hindi News खेल अन्य खेल हृदय हजारिका ने विश्व चैम्पियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता

हृदय हजारिका ने विश्व चैम्पियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता

फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा। हजारिका ने शूट ऑफ में जीत दर्ज की।

<p><span class="scayt-misspell-word"...- India TV Hindi हृदय हजारिका

चांगवोन: भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका ने आईएसएसएफ विश्व कप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया। फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा। हजारिका ने शूट ऑफ में जीत दर्ज की। रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को कांस्य पदक मिला। 

भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे। 

सीनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि कोई भी भारतीय फाइनल में जगह नहीं बना सका। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता संजीव राजपूत 58वें स्थान पर रहे। स्वप्निल कुसाले 55वें और अखिल शेरोन 44वें स्थान पर रहे। भारतीय टीम 11वें स्थान पर रही।