A
Hindi News खेल अन्य खेल उम्मीद है कि तोक्यो ओलंपिक में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : रीजीजू

उम्मीद है कि तोक्यो ओलंपिक में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : रीजीजू

रीजीजू ने अंजू बाबी जार्ज अकादमी में पत्रकारों से कहा,‘‘ओलंपिक के लिये तैयारियां अच्छी हैं और हमें उम्मीद है कि हम ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’  

Kiren Rijiju- India TV Hindi Image Source : PTI Kiren Rijiju

केंद्रीय खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय खिलाड़ी तोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

रीजीजू ने अंजू बाबी जार्ज अकादमी में पत्रकारों से कहा,‘‘ओलंपिक के लिये तैयारियां अच्छी हैं और हमें उम्मीद है कि हम ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’

मंत्री ने घोषणा की कि सरकार अकादमी को पांच करोड़ रूपये देगी। रीजीजू ने कहा कि ओलंपिक दस महीने बाद होने हैं और अब अतिरिक्त खिलाड़ियों या प्रतिभाओं को तैयार करना मुश्किल है। 

उन्होंने कहा,‘‘इसलिए हमारे अभी जो मजबूत पक्ष हैं, हमें उनका सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना होगा।’’