A
Hindi News खेल अन्य खेल हॉकी वर्ल्ड लीग: सेमीफाइनल से बाहर हुए रुपिंदर और उथप्पा

हॉकी वर्ल्ड लीग: सेमीफाइनल से बाहर हुए रुपिंदर और उथप्पा

भारत के दिग्गज डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह और मिडफील्डर एस.के उथप्पा 15 जून से लंदन में होने वाले हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रुपिंदर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो

rupinder and uthappa- India TV Hindi rupinder and uthappa

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह और मिडफील्डर एस.के उथप्पा 15 जून से लंदन में होने वाले हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रुपिंदर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे।

 वहीं उथप्पा पारिवारिक समस्या के चलते टीम से बाहर हुए हैं। हॉकी इंडिया ने बुधवार को इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने की पुष्टि की। रुपिंदर के स्थान पर डिफेंडर जसजीत सिंह कुलार को शामिल किया गया है, वहीं सुमित को मिडफील्डर उथप्पा के स्थान पर भारतीय टीम में जगह मिली है।

इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 15 जून को स्कॉटलैंड से होगा।