A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय खिलाड़ियों पर बरसी हॉकी इंडिया की आला अधिकारी, जानिए क्या है मामला?

भारतीय खिलाड़ियों पर बरसी हॉकी इंडिया की आला अधिकारी, जानिए क्या है मामला?

भारतीय कोच हरेंद्र सिंह, कप्तान मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी मंगलवार को कनाडा और नीदरलैंड के बीच क्रासओवर मैच देखने आये थे

भारतीय खिलाड़ियों पर बरसी हॉकी इंडिया की आला अधिकारी, जानिए क्या है मामला? - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारतीय खिलाड़ियों पर बरसी हॉकी इंडिया की आला अधिकारी, जानिए क्या है मामला? 

भुवनेश्वर। नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच की तैयारी में जुटे भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को उस समय शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब हॉकी इंडिया की एक आला अधिकारी कलिंगा स्टेडियम के वीआईपी लाउंज में पूर्व खिलाड़ियों और अतिथियों के सामने कप्तान मनप्रीत सिंह समेत कई खिलाड़ियों पर बुरी तरह बरस पड़ी। 

दरअसल भारतीय कोच हरेंद्र सिंह, कप्तान मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी मंगलवार को कनाडा और नीदरलैंड के बीच क्रासओवर मैच देखने आये थे चूंकि भारत को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से खेलना है। इस बीच मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी वीआईपी लाउंज में चले गए जहां खिलाड़ियों का जाना निषिद्ध है। उन्होंने वहां तस्वीरें खिंचवाई और आटोग्राफ भी दिये। 

वहीं इस अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा ,‘‘गेट आउट आफ हियर। वाट आर यू डूइंग हियर।’’ वहां भारत और दूसरे देशों के कई पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे जिनमें से कुछ ने पूरी घटना का ब्यौरा सोशल मीडिया पर डाला और खिलाड़ियों के साथ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिये अधिकारी को लताड़ा। इस बारे में पूछने पर कप्तान मनप्रीत सिंह ने घटना स्वीकार की लेकिन कहा कि इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘गलती हमारी थी और हमें वहां नहीं जाना चाहिये था। वहां खिलाड़ियों का जाना मना था लेकिन यह छोटा सा मसला था। इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया। रात में बात हुई थी और यह कोई मसला ही नहीं था। हमारे उस अधिकारी के साथ काफी अच्छे संबंध है।’’ उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि हॉकी इंडिया की ओर से उन पर घटना का खंडन करने का कोई दबाव है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मैं मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि तथ्यों को ही छापे।’’