A
Hindi News खेल अन्य खेल हमारी प्राथमिकता पूल में टॉप पर रहना और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना: मनप्रीत सिंह

हमारी प्राथमिकता पूल में टॉप पर रहना और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना: मनप्रीत सिंह

विश्व कप के आयोजन में अब जब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है तब भारत टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है।

<p>भारतीय हॉकी टीम</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारतीय हॉकी टीम

भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि उनकी टीम का ध्यान 28 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने पूल के टॉप में रहने और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर है। विश्व कप के आयोजन में अब जब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है तब भारत टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है। दुनिया की 16 टॉप टीमों के बीच विश्व कप यहां कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

मनप्रीत ने कहा,‘‘इसमें कोई शक नहीं कि हम पूल चरण में हर मैच जीतना चाहते हैं, हर मैच से तीन अंक हासिल करना चाहते हैं और पूल में टॉप पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना चाहते हैं। यह हमारा पहला लक्ष्य है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह विश्व कप है और हर टीम इसे जीतने के इरादे से आएगी और हम किसी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहते फिर चाहे वह दक्षिण अफ्रीका, कनाडा हो या दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम।’’ 

ग्रुप सी में मौजूदा भारत 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा जबकि दो दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ उतरेगा। टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच आठ दिसंबर को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। 

भारतीय टीम दो साल से भी ज्यादा समय से किसी बड़े टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेली है और मनप्रीत ने कहा कि पहले मैच में जीत उन्हें सही राह पर लेकर चलेगी।

उन्होंने कहा,‘‘हम किसी बड़े टूर्नामेंट में उनके खिलाफ नहीं खेले हैं लेकिन हमने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में उनके खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला था। इस मैच से हमें अंदाजा है कि वे कैसा खेलते हैं।’’