लुसाने (स्विटजरलैंड)| अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की ओर से बुधवार को जारी ताजा हॉकी रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम चौथे और महिला टीम नौवें नंबर पर कायम है। अप्रैल और मई में एफआईएच प्रो लीग सीरीज के यूरोपियन लेग में नहीं खेलने के बावजूद भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम चौथे स्थान पर बरकरार है। भारतीय टीम के अभी 2223.458 प्वाइंटस है, जोकि 2020 सीजन से ज्यादा है।
मौजूदा विश्व और यूरोपियन चैंपियन बेल्जियम 2533.830 प्वाइंटस के साथ पहले और 2019 एफआईएच हॉकी प्रो लीग विजेता आस्ट्रेलिया 2496.978 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। नीदरलैंडस की टीम 2301.044 प्वाइंटस के साथ तीसरे पायदान पर है।
जर्मनी 2112.568 प्वाइंटस के साथ पांचवें और ग्रेट ब्रिटेन 1976.092 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना 1923.420 प्वाइंटस के साथ सातवें नंबर पर है। न्यूजीलैंड आठवें, स्पेन नौवें और कनाडा 10वें नंबर पर है।
महिलाओं की रैंकिंग में भारतीय महिला हॉकी टीम 1643.00 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। नीदरलैंडस पहले और अर्जेंटीना दूसरे नंबर पर है। वहीं, आस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि जर्मनी चौथे स्थान पर खिसक गई है। ग्रेट ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड छठे और स्पेन सातवें नंबर पर है। आयरलैंड आठवें और चीन 10वें नंबर पर है।