A
Hindi News खेल अन्य खेल राष्ट्रीय कैंप के लिए हॉकी इंडिया ने 25 महिला भारतीय खिलाड़ियों को चुना

राष्ट्रीय कैंप के लिए हॉकी इंडिया ने 25 महिला भारतीय खिलाड़ियों को चुना

जूनियर महिला कोर ग्रुप इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की तैयारी कर रही है।

<p>Hockey India names 25 players for senior women’s...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@THEHOCKEYINDIA Hockey India names 25 players for senior women’s national camp

टोक्यो ओलंपिक खेलों में अपनी सफलता के बाद, हॉकी इंडिया (एचआई) ने 13 सितंबर को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में शुरू होने वाले सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 25 खिलाड़ियों को चुना है। कोर ग्रुप जिसमें 16 खिलाड़ी भी शामिल हैं। यह ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा थे। यह खिलाड़ी कैंप के लिए रविवार को बाद में रिपोर्ट करेंगे। कैंप का 20 अक्टूबर को खत्म होगा।

मुख्य संभावित समूह में सविता, रजनी एतिमारपू, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, गुरजीत कौर, निशा, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा, सुशीला चानू पुखरामबम, नमिता टोप्पो, रानी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, उदिता शामिल हैं।

अनुभवी खिलाड़ी लिलिमा मिंज, रश्मिता मिंज, ज्योति, राजविंदर कौर और मनप्रीत कौर को भी शामिल किया गया है साथ ही गगनदीप कौर, मारियाना कुजूर, सुमन देवी थौडम और महिमा चौधरी जिन्हें सीनियर कोर ग्रुप में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस बीच, सलीमा टेटे, लालरेम्सियामी और शर्मिला जो ओलंपिक टीम का हिस्सा थीं, वे जूनियर भारतीय महिला टीम के बेंगलुरु में उसी परिसर में चल रहे राष्ट्रीय कैंप में शामिल होंगी। बिचु देवी खरीबाम जो ओलंपिक कोर ग्रुप का भी हिस्सा थीं, अब जूनियर राष्ट्रीय कैंप में शामिल होंगी।

जूनियर महिला कोर ग्रुप इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की तैयारी कर रही है।

पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भगत ने तेंदुलकर को दिया दवाब में एकाग्रचित्त रहने का श्रेय

मुख्य संभावित ग्रुप में : सविता, रजनी एतिमारपू, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, निशा, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरामबम, नमिता टोप्पो, रानी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, उदिता, रश्मिता मिंज, ज्योति, गगनदीप कौर, मारियाना कुजूर, सुमन देवी थौडम और महिमा चौधरी।