A
Hindi News खेल अन्य खेल हॉकी इंडिया ने कोचों के रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन जमा करने की ओपन व्यवस्था शुरू की

हॉकी इंडिया ने कोचों के रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन जमा करने की ओपन व्यवस्था शुरू की

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा,‘‘इस व्यवस्था से उन सभी को मदद मिलेगी जो कोच या तकनीकी अधिकारी बनना चाहते हैं।’’ 

Hockey India launches open system for submitting applications for registration of coaches- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @THEHOCKEYINDIA Hockey India launches open system for submitting applications for registration of coaches

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने अपने कोचों और तकनीकी अधिकारियों के रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन जमा करने की ओपन व्यवस्था बुधवार को शुरू की। इसके तहत संभावित कोच और तकनीकी अधिकारी अपने आवेदन हॉकी इंडिया की पंजीकृत सदस्य ईकाई (आरएमयू) से मंजूरी के लिये सोशल मीडिया पर एक ओपन लिंक के जरिये ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 

आवेदन जमा होने पर उसे आरएमयू से मंजूरी लेनी होगी। 

उससे मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय महासंघ से अंतिम मंजूरी लेनी होगी। 

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा,‘‘इस व्यवस्था से उन सभी को मदद मिलेगी जो कोच या तकनीकी अधिकारी बनना चाहते हैं।’’