सैंट कुगाट डेल वालेस (स्पेन): भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम ने स्ट्राइकरों रमनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के गोलों की बदौलत बुधवार को स्पेन को दूसरे मैच में 2-0 से हरा दिया। रमनदीप ने मैच के 17वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए किए गए गौल की बदौलत भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी, जिसे आकाशदीप ने 33वें मिनट में 2-0 कर दिया।
पहला मैच 1-4 से हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।
बुधवार को भारत को मिली जीत में दिग्गज गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश का योगदान भी अहम रहा।
दोनों ही टीमों ने आक्रामक शुरुआत की, हालांकि दोनों ही टीमें एकदूसरे के मौकों पर पानी फेरती रहीं। इस बीच रमनदीप ने स्पेन के गोलकीपर को मात देते हुए मैच का पहला गोल दाग दिया।
2-0 से पिछड़ने के बाद स्पेन ने अपनी आक्रामकता बढ़ा दी और मैच के आखिरी समय में वे एक पेनाल्टी कॉर्नर भी हासिल करने में सफल रहे। लेकिन श्रीजेश ने शानदार बचाव कर उनके प्रयास को विफल कर दिया।
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार को खेला जाएगा।