A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक के लिये अभी तक क्वालीफाई नहीं करने के बावजूद चिंतित नहीं हैं हिमा दास

ओलंपिक के लिये अभी तक क्वालीफाई नहीं करने के बावजूद चिंतित नहीं हैं हिमा दास

दो साल पहले उन्होंने फिनलैंड में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। ‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर 20 साल की हिमा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उनका 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड (50.79 सेकेंड) है। 

Hima Das, qualified, Olympics- India TV Hindi Image Source : GETTY Hima Das

फर्राटा धाविका हिमा दास तोक्यो ओलंपिक के लिये अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाने के बावजूद चिंतित नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित अंतरराष्ट्रीय सत्र के बहाल होने के बाद वह अपने करियर में पहली बार इन खेलों के लिये क्वालीफाई कर सकती हैं। हिमा को अभी स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है और अंतरराष्ट्रीय सत्र वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण 30 नवंबर तक निलंबित है। 

400 मीटर में मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने एनआईएस पटियाला से कहा, ‘‘मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन के बारे में चिंतित नहीं हूं, इससे केवल तनाव ही पैदा होगा। ओलंपिक के लिये अभी एक साल बाकी है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस महामारी के जल्दी से खत्म होने की प्रार्थना करनी चाहिए। फिर एक दिसंबर से एथलेटिक्स सत्र शुरू होगा और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये अगले साल काफी समय बचा है। ’’ 

दो साल पहले उन्होंने फिनलैंड में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। ‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर 20 साल की हिमा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उनका 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड (50.79 सेकेंड) है। 

पिछले कुछ समय से पीठ के निचले हिस्से की चोट उन्हें काफी परेशानी कर रही है जिससे ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह भविष्य में 400 मीटर में नहीं दौड़ पायेंगी और उन्हें शायद 200 मीटर में ही भाग लेना होगा। 

इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट से उबर रही हूं। मेरे कोच और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ जो कुछ फैसला करेंगे, मैं वैसा ही करूंगी। वे फैसला करेंगे कि मैं किसमें दौड़ूं। ’’ यह पूछने पर कि क्या वह पूरी तरह से उबर गयी हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया में हैं लेकिन मैं आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने के लिये फिट हूं और हम ऐसा पिछले 30 से 40 दिन से कर रहे हैं। ’’