गुवाहाटी| भारत की महिला धावक हिमा दास ने जनता से अपील की है कि वो कोविड-19 को गंभीरता से लें। हिमा का यह बयान उनके गृहप्रदेश असम में शुक्रवार को इस बीमारी से हुई पहली मौत के बाद आया है। असम के स्वास्थ मंत्री हिमांता विस्वा सरमा के मुताबिक प्रदेश में अभी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 29 हो गई है।
हिमा ने ट्वीट किया, "असम में रहने वाले लोगों, मैं कोविड-19 से हुई मौत की खबर सुनने के बाद दुखी हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि आप लोग इस महामारी को गंभीरता से लें। हमारे डॉक्टर्स, पुलिस, सैनिटेशन तथा सभी कर्मचारी अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं। घर में रहिए सुरक्षित रहिए।"
असम में कोविड-19 से हुई मौत पूर्वोत्तर में भी इस बीमारी से हुई पहली मौत है।