A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL-7 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने मोहन बागान का डिफेंस भेदने की चुनौती

ISL-7 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने मोहन बागान का डिफेंस भेदने की चुनौती

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी मंगलवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान की चुनौती का सामना करेगी।

<p>ISL-7 : नॉर्थईस्ट...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/NORTHEAST UNITED FC ISL-7 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने मोहन बागान का डिफेंस भेदने की चुनौती

फातोर्दा(गोवा)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को हरा चुकी नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी मंगलवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान की चुनौती का सामना करेगी। नॉर्थईस्ट को अगर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे अब और अंक नहीं गंवाना होगा। रविवार को जमशेदपुर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में देशोर्न ब्राउन ने नॉर्थईस्ट के बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ब्राउन हाल में बेंगलुरु एफसी से हाईलैंडर्स में पहुंचे हैं।

ब्राउन ने अपने अगले मैच से पहले कहा, " यह एक अलग शैली है जोकि बेंगलुरु खेलती है। मुझे लगता है कि हमें यहां अधिक गोल करने के मौके मिलेंगे। मुझे यहां की शैली पसंद है और यह लंबे समय तक मेरे लिए बेहतर होगा। बेंगलुरु की तुलना में अंतर यह है कि ये मिडफील्ड में ज्यादा कोशिश करते हैं। बेंगलुरु आउट साइड से और क्रॉस खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्रॉस की डिलीवरी अच्छी नहीं है जो स्ट्राइकर के लिए स्कोर करना वास्तव में कठिन बना देता है।"

इंटरनेशनल क्रिकेट में शाकिब की धमाकेदार वापसी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर

ब्राउन ने कहा, " हम अपनी रणनीतियों के साथ उतरेंगे। वे एक अच्छी टीम है, लेकिन कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। हमें केवल नए सिरे से शुरूआत करनी है।" अपने पिछले मैच में चेन्नइयन एफसी को हराने वाली एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो लोपेज हबास का मानना है कि नॉर्थईस्ट युनाइटेड भी उनके लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी।

हबास ने कहा, " मुझे लगता है कि चेन्नइयन के खिलाफ टीम पूरे 90 मिनट तक शानदार खेली थी। खिलाड़ी इस बात को समझते हैं कि मैच जीतने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है। हमने अपने खेलने की शैली में बदलाव किया है और नई शैली से अधिक गोल करने की संभावना है।" उन्होंने कहा, " हमें अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना होगा और मैच जीतने के लिए हमारे पास हमारी बेस्ट टीम है। वे एक अलग प्रतिद्वंद्वी है। उनके पास अच्छे खिलाड़ी है और वे हमारे लिए मुश्किलें पैदा करेंगे।"

पंत ने बताया कैसे सोशल मीडिया पर बनता था उनका मजाक, आहत होकर फिर इस तरह दिया सबको जवाब