A
Hindi News खेल अन्य खेल मुक्केबाज पैक्विआयो का मनीला में जोरदार स्वागत

मुक्केबाज पैक्विआयो का मनीला में जोरदार स्वागत

मनीला: मुक्केबाजी इतिहास के सबसे महंगे मुकाबले में हिस्सा लेकर फिलिपींस के मुक्केबाज इमैनुएल पैक्विाओ स्वदेश लौट आए हैं। दो मई को अमेरिकी चैम्पियन फ्लायड मेवेदर जूनियर के हाथों मिली हार के बाद भी पैक्विआयो

मुक्केबाज पैक्विआयो...- India TV Hindi मुक्केबाज पैक्विआयो का मनीला में जोरदार स्वागत

मनीला: मुक्केबाजी इतिहास के सबसे महंगे मुकाबले में हिस्सा लेकर फिलिपींस के मुक्केबाज इमैनुएल पैक्विाओ स्वदेश लौट आए हैं। दो मई को अमेरिकी चैम्पियन फ्लायड मेवेदर जूनियर के हाथों मिली हार के बाद भी पैक्विआयो का देश में जोरदार स्वागत किया गया। अमेरिका से बुधवार को स्वदेश पहुंचे पैक्विआयो का राजधानी में मनीला में हीरो जैसा स्वागत हुआ। उनकी मोटर रैली शहर में चक्कर लगाती रही और फिर राष्ट्रपति बेनिग्नो एस. एक्विनो तृतीय ने राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात की।

दक्षिणी फिलिपींस के कांग्रेस सदस्य पैक्विआयो ने कहा कि वह अभी आराम करना चाहते हैं और अपने चोटिल दाएं कंधे को आराम देना चाहते हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि पैक्विआयो ने जानबूझकर मेवेदर के साथ हुए मुक्केबाजी मुकाबले के दौरान अपनी चोट छुपाई थी।