इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट और मिडलसेक्स के ऑलराउंडर जेम्स हैरिस को पेशेवर क्रिकेटर्स संघ (पीसीए) का उप उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दोनों खिलाड़ी अब पीसीए बोर्ड में अपना पदभार संभालेंगे और चेयरमैन डेरील मिचेल को सपोर्ट करेंगे, जोकि पीसीए प्लेयर्स समिति का नेतृत्व करते हैं।
29 साल की नाइट 2016 से ही इंग्लैंड की कप्तान हैं और 2017 में अपनी कप्तानी में वह इंग्लैंड को विश्व कप जिता चुकी हैं।
30 साल के हैरिस ने 16 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने 13 साल के अपने अब तक के करियर में 261 मैचों में 620 विकेट लिए हैं। हैरिस 2017 में प्लेयर्स समिति से जुड़े थे।
पीसीए की पहली बैठक अगले महीने जुलाई में होनी है, जिसमें नाइट और हैरिस भाग लेंगे।