A
Hindi News खेल अन्य खेल खुद की शर्तों पर फिर से जूनियर हॉकी टीम का कोच बनना चाहते हैं हरेंद्र सिंह

खुद की शर्तों पर फिर से जूनियर हॉकी टीम का कोच बनना चाहते हैं हरेंद्र सिंह

हरेंद्र सिंह फिर से जूनियर पुरूष हॉकी टीम के कोच बनना चाहते हैं लेकिन वह नियम और शर्तों पर समझौता करने के लिये तैयार नहीं हैं। हरेंद्र के कोच रहते ही भारत ने 2016 में जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था।

<p>खुद की शर्तों पर फिर...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES खुद की शर्तों पर फिर से जूनियर हॉकी टीम का कोच बनना चाहते हैं हरेंद्र सिंह

हरेंद्र सिंह फिर से जूनियर पुरूष हॉकी टीम के कोच बनना चाहते हैं लेकिन वह नियम और शर्तों पर समझौता करने के लिये तैयार नहीं हैं। हरेंद्र के कोच रहते ही भारत ने 2016 में स्वदेश में जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि वह अब भी यह पद संभाल सकते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि वही शर्तें उन पर भी लागू हों जो विदेशी कोचों को पेशकश की जाती हैं।

हरेंद्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने काफी पहले इस पद के लिये आवेदन किया था। मैंने अब भी यह पद संभालने का विकल्प खुला रखा है लेकिन मेरी शर्तें पहले जैसी ही हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे लिये नियम और शर्तें विदेशी कोचों जैसी ही हों, चाहे वह वेतन हो या अन्य सुविधाएं। इस पर कोई समझौता नहीं होगा। ’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘हमें विदेशी कोचों के समान सुविधाएं क्यों नहीं मिल सकती?’’

हरेंद्र सीनियर राष्ट्रीय टीम के कोच भी थे लेकिन पिछले साल विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद हॉकी इंडिया ने उन्हें पद से हटा दिया था। राष्ट्रीय महासंघ ने इसके बाद हरेंद्र को फिर से जूनियर टीम के साथ पुरानी भूमिका में रखने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन इसमें हरेंद्र की विदेशी कोचों जैसी सुविधाएं देने की मांग रोड़ा बन गयी।

हॉकी इंडिया की वेबसाइट पर दिये गये विज्ञापन के अनुसार इस पद के लिये कार्यकाल 2021 में होने वाले जूनियर विश्व कप तक रखा गया है। यह पद पिछले साल जूड फेलिक्स को हटाये जाने के बाद खाली पड़ा है। इस पद के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी जिसे बाद में बढ़ाकर पहले 25 जुलाई और बाद में 16 अगस्त कर दिया गया।