A
Hindi News खेल अन्य खेल राष्ट्रीय टूर्नामेंट में गुरप्रीत सिंह ने जीती 50 किमी पैदल चाल रेस

राष्ट्रीय टूर्नामेंट में गुरप्रीत सिंह ने जीती 50 किमी पैदल चाल रेस

इस जीत के साथ ही संदीप, राहुल और प्रियंका ने अगले साल 15 से 24 जुलाई तक होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

Gurpreet Singh- India TV Hindi Image Source : ATHLETICS FEDERATION OF INDIA Gurpreet Singh

रांची| पैदल चाल एथलीट गुरप्रीत सिंह ने रांची में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप के पुरुष के 50 किमी इवेंट में रविवार को जीत हासिल की। 

गुरप्रीत ने तीन घंटे 59 मिनट और 42 सेकेंड में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले शनिवार को हरियाणा के अंतर्राष्ट्रीय एथलीट संदीप कुमार और राहुल कुमार ने पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी इवेंट में जीत हासिल करते हुए 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल किया था।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : 66 साल बाद टूटा टेस्ट क्रिकेट का यह विश्व रिकॉर्ड, गेंदबाजों ने किया कमाल

इस जीत के साथ ही संदीप, राहुल और प्रियंका ने अगले साल 15 से 24 जुलाई तक होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, पुजारा हुए चोटिल