23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सरेना विलियमसन 2018 में बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं ले पाई थी, लेकिन 2019 में वह इस प्रतियोगिता में आठवीं बार जीत के इरादे से उतरेगी. इस बात की जानकारी ऑस्ट्रेलिया ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने दी.
क्रेग टिले ने अपने बयान में कहा ‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरेना जनवरी में यह टूर्नामेंट खेलेगी । उसने 2017 में गर्भवती रहते हुए यहां खिताब जीता था ।’’
बता दें, आखिरी बार सेरेना ने 2017 में गर्भवती अवस्था में हिस्सा लिया था. हाल ही में उन्होंने यूएस ओपन में भी हिस्सा लिया था जहां उन्हें जापान की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने मात दी थी.
इसके अलावा सेरेना विलियम्स चीन ओपन टेनिस टूर्नमेंट से हट गई हैं। रिपोर्टों के अनुसार, यूएस ओपन के फाइनल में हारने के बाद 37 वर्षीया सेरेना ने इस सत्र में आगे नहीं खेलने का फैसला किया है।