A
Hindi News खेल अन्य खेल गोकुलम केरला ने पहली बार जीता आई लीग का खिताब

गोकुलम केरला ने पहली बार जीता आई लीग का खिताब

गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ट्राउ को 4-1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया। 

<p><span style="color: #222222; font-family: Calibri,...- India TV Hindi Image Source : I-LEAGUE  I-League

कोलकाता। गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ट्राउ को 4-1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया। ट्राउ के लिये 23वें मिनट में विद्यासागर सिंह ने गोल किया। वहीं गोकुलम के लिये शरीफ मोहम्मद ने 69वें, एमिल बेनी ने 74वें, डेनिस एंटवी ने 77वें और मोहम्मद राशिद ने अतिरिक्त समय में गोल दागे।

चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3-2 से हराया। उसके और गोकुलम दोनों के 29 अंक थे लेकिन एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड के आधार पर गोकुलम विजयी रहा। इस सत्र में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों में से चर्चिल ने पहला 3-2 से जीता जबकि गोकुलम ने दूसरा 3-0 से जीता था।

गोकुलम ने अब अगले सत्र में एएफसी कप के ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो एशिया की दूसरे दर्जे की क्लब प्रतियोगिता है। वह आई लीग खिताब जीतने वाली केरल की पहली टीम भी हो गई।