टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले संभावित खिलाड़ियों के समूह ‘ग्लोबल एथलीट’ ने कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण में आने तक तोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की अपील की है। ग्लोबल एथलीट ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जबकि विश्व कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिये एकजुट है तब आईओसी को भी ऐसा रवैया अपनाना चाहिए। ’’
ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों की यह एकजुटता उन खिलाड़ियों का समर्थन है जिन्होंने 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के प्रति अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के वर्तमान रवैये के खिलाफ आवाज उठायी थी। आईओसी अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन से सलाह ले रही है और वह अपने इस रवैये पर अडिग है कि कोई कड़ा फैसला करना अभी जल्दबाजी होगा।
आयरलैंड के ग्लोबल एथलीट के संस्थापक कराड ओ डोनोवान ने कहा, ‘‘यह अजीबोगरीब है कि आईओसी ने कोई वास्तविक नेतृत्व नहीं दिखाया है। वे इसे आम दिनों की तरह ले रहे हैं और यह बहुत विचित्र लगता है। ’’