भारत की स्टार महिला पहलवान गीता और बबिता के घर में अचानक दुःख का माहौल छा गया। जब उनकी ममेरी बहन रीता फोगाट ने राजस्थान में हुए रेसलिंग ( पहलवानी ) टूर्नामेंट के दौरान हार के बाद आत्महत्या कर ली।
17 साल की रितिका जब टूर्नामेंट के दौरान 14 मार्च को फ़ाइनल मैच में हारी तो इस गम को बर्दाश्त नहीं कर पाई। जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। हालंकि इस मामले की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने हार के कारण सुसाइड की। जिसकी जांच जारी है।
इस बात को लेकर दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने एऍनआई को जानकारी देते हुए कहा, "बबिता फोगट की पहलवान और चचेरी बहन रितिका ने 17 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जिसके पीछे का कारण राजस्थान में हुए कुश्ती टूर्नामेंट में उनकी हार को माना जा रहा है। हालंकि अभी जांच जारी है।"
बता दें कि रितिका महावीर सिंह फोगाट के सानिध्य में ट्रेनिंग कर रही थी। इस दौरान वो सुब जूनियर राज्य स्तरीय, जूनियर महिला और कुछ पुरुषों के पहलवानी टूर्नामेंट में भी भाग ले चुकी थी। वहीं रिपोर्ट के अनुसार ऐसा भी माना जा रहा है कि राजस्थान में हुए टूर्नामेंट के दौरान रितिका के साथ महावीर भी वहाँ पर मौजूद थे।