A
Hindi News खेल अन्य खेल घाना फुटबॉल संघ ने प्रीमियर लीग को जून तक के लिए किया स्थगित

घाना फुटबॉल संघ ने प्रीमियर लीग को जून तक के लिए किया स्थगित

जीएफए ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि यथास्थिति बनी रहेगी।

Ghana Football, Premier League, Covid, Coronavirus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football 

घाना फुटबॉल संघ (जीएफए) ने कोरोनावायरस संकट के कारण 2019-20 फुटबॉल सीजन के बाकी बचे सत्र को जून तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। घाना में सरकार ने भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है और इसी के चलते 16 मार्च से ही देश में अगले आदेश तक फुटबॉल गतिविधियां स्थगित पड़ी है।

जीएफए ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि यथास्थिति बनी रहेगी।

बैठक में साथ ही यह फैसला लिया गया कि संघ स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और 30 जून को एक बार फिर से स्थिति की समीक्षा करेगी। इसके बाद ही आगे को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

घाना प्रीमियर लीग 15वें सप्ताह में थी जब इसे स्थगित कर दिया गया था। उस समय एडुआना स्टार्स की टीम टॉप पर चल रही थी। घाना में अब तक कोरोना के 2700 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।