A
Hindi News खेल अन्य खेल मई में शुरू हो सकती है जर्मनी की बुंदेसलीग फुटबॉल लीग, सरकार ने दिया संकेत

मई में शुरू हो सकती है जर्मनी की बुंदेसलीग फुटबॉल लीग, सरकार ने दिया संकेत

जर्मन सरकार फैंस के बिना बुंदेसलीगा के सत्र की मई में बहाली की अनुमति दे सकती है।

Bundesliga- India TV Hindi Image Source : TWITTER Bundesliga

फ्रैंकफर्ट एम मेन| जर्मन सरकार फैंस के बिना बुंदेसलीगा के सत्र की मई में बहाली की अनुमति दे सकती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मार्च से यहां फुटबाल बंद है । राजनीतिज्ञों का मानना है कि 36 क्लबों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये पहले और दूसरे डिविजन के मैच बहाल करने चाहिये।

मीडिया रपटों के अनुसार लीग की 36 टीमों में से एक दर्जन से अधिक दिवालिया होने की कगार पर है। क्लब अगर इस साल का सत्र पूरा करते हैं तो टीवी अनुबंधों से 30 करोड़ यूरो मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : मैदान पर वापस लौटने से पहले स्वास्थ्य अधिकारियों का आश्वासन चाहते हैं ब्राजीली फुटबॉलर्स

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और बाकी राज्यों के प्रमुख टेलिकांफ्रेंस में तय करेंगे कि मैच कब से बहाल होने हैं। मीडिया का अनुमान है कि 21 मई से मैच फिर शुरू होंगे। ऐसा होता है कि बुंदेसलीगा फुटबॉल की बहाली करने वाली पहली बड़ी यूरोपीय लीग हो जायेगी।