A
Hindi News खेल अन्य खेल जर्मन फुटबॉल ने पाबंदियों में छूट की ओर बढ़ाया पहला कदम

जर्मन फुटबॉल ने पाबंदियों में छूट की ओर बढ़ाया पहला कदम

कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े नियमों के साथ लगभग एक महीने तक खेल के आयोजन के बाद जर्मनी की फुटबॉल में साफ-सफाई के कड़े नियमों में कुछ छूट मिल सकती है। 

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY Football

बर्लिन| कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े नियमों के साथ लगभग एक महीने तक खेल के आयोजन के बाद जर्मनी की फुटबॉल में साफ-सफाई के कड़े नियमों में कुछ छूट मिल सकती है। शुक्रवार से बुंदेसलीगा में स्थानापन्न खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी जबकि मैचों के दौरान उपस्थित मीडिया की संख्या भी 13 से बढ़ाकर 26 कर दी गई है।

यह बदलाव दूसरी डिविजन, तीसरी डिविजन और महिला बुंदेसलीगा के अलावा पुरुष और महिला जर्मन कप फाइनल में भी लागू होंगे।

ये भी पढ़े : यूरोपीय फुटबॉल का कार्यक्रम अगले सप्ताह तय करेगा यूएफा

जर्मन सॉकर फेडरेशन और लीग ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘श्रम मंत्रालय और सामाजिक मामलों के मंत्रालय ने जिम्मेदार प्राधिकरण के साथ सलाह मशविरे के बाद सार्स-कोविड-2 के खिलाफ काम के समय बचाव के इन बदलावों को स्वीकार किया है।’’