लंदन। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के फॉरवर्ड गारेथ बेल शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जहां वह इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब टॉटनेहम हॉट्सपर में जाने की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल लोन के आधार पर टॉटनेहम जाएंगे इस पर भी चर्चा चल रही है।
दोनों कल्बों के बीच चर्चा सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है और इसी मोड़ पर चर्चा खत्म होती है तो बेल लंदन जाएंगे।
ये भी पढ़ें - इटालियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे डेनिस शापोवालोव
बेल इससे पहले भी टॉटनेहम के साथ रह चुके हैं। वह 2007 में साउथैम्पटन से टॉटनेहम में आए थे और 2013 तक यहां रहे थे। इसके बाद वह स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में चले गए थे।
बेल के एजेंट जोनाथन बारनेट ने कहा, "बीते साल की तुलना में बेल इस बार रियल मेड्रिड छोड़ने के काफी करीब हैं। हम अभी भी चर्चा कर रहे हैं, देखते हैं कि यह कैसे होता है।"
टॉटनेहम को लीग के नए सीजन में रविवार को एवरटन के हाथों घर में 1-0 से हार मिली थी।