A
Hindi News खेल अन्य खेल शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट देखने पहुंची हस्तियां

शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट देखने पहुंची हस्तियां

नई दिल्ली: मैनी पकयाऊ और फ्लॉएड मेयवेदर के बीच शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट देखने जहां हज़ारों लोग उमड़ पड़े वहीं दुनियां की जानीमानी हस्तियां भी इस फाइट को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची। मैनी

शताब्दी की सबसे बड़ी...- India TV Hindi शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट देखने पहुंची हस्तियां

नई दिल्ली: मैनी पकयाऊ और फ्लॉएड मेयवेदर के बीच शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट देखने जहां हज़ारों लोग उमड़ पड़े वहीं दुनियां की जानीमानी हस्तियां भी इस फाइट को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची।

मैनी पकयाऊ को हरा कर फ्लॉएड मेयवेदर शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट के चैम्पियन बन गए हैं। कांटे की टक्कर वाले मैच में मेयवेदर के 116 अंक थे और पकयाऊ के 112। शुरुआती दो राउंड्स में मेयवेदर आगे थे। इसके बाद पकयाऊ ने वापसी करते हुए अगले दो राउंड्स जीते। लेकिन आखिरी कुछ राउंड्स में मेयवेदर रिंग में पकयाऊ पर भारी पड़े गए और जीत दर्ज की।चैन्पियन बनने के बाद मेयवेदर को 6.34 करोड़ रुपए की हीरों से जड़ी बेल्ट भी मिली।

यह फाइट अमेरिकी शहर लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड अरीना में हुई। इसे करीब 16500 लोगों ने देखा।

गायक जस्टिन बीबर ने मुकाबले के पहले शनिवार को एक आलीशान पार्टी दी और फ्लॉएड मेयवेदर  को स्टेडियम तक खुद पहुंचाया।

इस मौके़ पर सोशलाइट पेरि, हिल्टन, हॉलीवुड अभिनेता डेंज़ल वाशिंग्टन सहित कई नामीगरामी हस्तियां मौजूद थी।