A
Hindi News खेल अन्य खेल बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

नयी दिल्ली: खेल की दुनियां में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया। खेल में आवश्यकता होती है स्फ़ूर्ती और एनर्जी की जिसका इन खिलाड़ियों ने भरपूर फ़ायदा

बेकर से सचिन तक कम उम्र...- India TV Hindi बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

नयी दिल्ली: खेल की दुनियां में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया। खेल में आवश्यकता होती है स्फ़ूर्ती और एनर्जी की जिसका इन खिलाड़ियों ने भरपूर फ़ायदा उठाया।

इनकी सफलता के पीछे रही है कड़ी मेहनत और कमाल का कौशल। इंडिया टीवी मिला रहा है ऐसे ही 9 खिलाड़ियों से जिन्होंने कम उम्र में खेल की दुनियां में बुलंदियों को छुआ।

सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट)

सचिन तेंदुलकर महज 16 साल 205 दिन के थे जब उन्होंने 1989 में पाकिस्तान में अपने जीवन का पहला टेस्ट खेला और इसके बाद उनका सफर करीब 24 साल तक जारी रहा। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 100 सेंचुरियां बनाई हैं। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। वनडे और टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी उन्हीं के नाम है।