A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच फ्रेंच ओपन में दर्शकों को आने की अनुमति

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच फ्रेंच ओपन में दर्शकों को आने की अनुमति

फ्रांस में कोरोना वायरस से 30000 से अधिक मौते हो चुकी है और शुक्रवार को संक्रमण के 8000 मामले दर्ज हुए थे।

French Open: Viewers allowed to come in amid increasing cases of Corona virus- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES French Open: Viewers allowed to come in amid increasing cases of Corona virus

पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बावजूद इस महीने फ्रेंच ओपन में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने क्लेकोर्ट के इस एकमात्र ग्रैंडस्लैम के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल सोमवार को जारी किये। 

यह टूर्नामेंट मई में खेला जाता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित होने के बाद अब 27 सितंबर से खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें - ईस्ट बंगाल के लिए आईएसएल बोली में दस्तावेज जमा कराएगा श्री सीमेंट फाउंडेशन  

फ्रेंच टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा,‘‘यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक मौजूद होंगे।’’ 

महासंघ स्टेडियम की क्षमता के 50 से 60 प्रतिशत यानी प्रतिदिन करीब 20000 प्रशंसकों की अगवानी करना चाहता है। रोलां गैरो को तीन जोन में बांटा जायेगा और दर्शक भी उस हिसाब से विभाजित रहेंगे। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : नेट्स में दिग्गज गेंदबाजों की नकल करते हुए दिखें जसप्रीत बुमराह, वीडियो हुआ वायरल

आयोजकों ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराई जायेगी और नेगेटिव पाये जाने पर ही वे खेल सकेंगे। उनकी 72 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी और हर पांच दिन में जांच होगी। 

फ्रांस में कोरोना वायरस से 30000 से अधिक मौते हो चुकी है और शुक्रवार को संक्रमण के 8000 मामले दर्ज हुए थे।