A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण मई की जगह सितंबर में खेला जाएगा फ्रेंच ओपन

कोरोना वायरस के कारण मई की जगह सितंबर में खेला जाएगा फ्रेंच ओपन

वर्ष का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 24 मई से सात जून के बीच होना था लेकिन आयोजकों ने इसको स्थगित करने का फैसला किया।

French Open- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE French Open

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। आयोजनकर्ताओं ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। फ्रेंच ओपन का आयोजन पहले 18 मई से सात जून तक होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक किया जाएगा।

आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, "18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था। हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।"

एफएफटी ने एक बयान में कहा, " हम मुश्किल लेकिन साहसिक फैसला लिया है। पिछले एक हफ्ते में हालात काफी गंभीर हो गए हैं। हम सभी के स्वास्थ्य का खयाल रखना चाहते हैं। हम साथ मिलकर ही कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ सकते हैं।"