A
Hindi News खेल अन्य खेल फ्रेंच ओपन : कोको को हराकर बारबोरा पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची

फ्रेंच ओपन : कोको को हराकर बारबोरा पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा ने अमेरिका की उभरती महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बुधवार को प्रवेश कर लिया।

<p>फ्रेंच ओपन : कोको को...- India TV Hindi Image Source : GETTY फ्रेंच ओपन : कोको को हराकर बारबोरा पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची

पेरिस| चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा ने अमेरिका की उभरती महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ को हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बुधवार को प्रवेश कर लिया। 25 साल की बारबोरा ने 17 साल की क्रेजसिकोवा को 7-6 (8-6) 6-3 से मात दी। उन्होंने एक घंटे और 50 मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करके पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

क्रेजसिकोवा ने मैच के बाद कहा, "मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं एक दिन यहां पहुंचूंगी। यह कुछ ऐसा है, जिसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखी थी। मैं वास्तव में अच्छा खेल रही हूं और कोको भी 17 साल की उम्र में ही अदभुत है।"

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल में अब वल्र्ड नंबर 33 क्रेजसिकोवा का सामना मौजूदा चैंपियन पोलैंड की इगा स्विएतेक और ग्रीस की मारिया सकारी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। आठवीं सीड स्विएतेक ही अब महिलाओं में सबसे उंची रैंकिंग की खिलाड़ी बची हैं।