A
Hindi News खेल अन्य खेल बारबोरा क्रेजीकोवा ने जीता फ्रेंच ओपन महिला सिंगल का खिताब

बारबोरा क्रेजीकोवा ने जीता फ्रेंच ओपन महिला सिंगल का खिताब

अनास्ताासिया के कैरियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था । दूसरे सेट में उन्हें बायें पैर में चोट का उपचार कराना पड़ा । क्रेजीकोवा के कैरियर का यह दूसरा डब्ल्यूटीए एकल खिताब है।

Anastasia Pavlyuchenkova, Barbora Krejcikova, French Open, French Open 2021, Jana Novotna, Martina N- India TV Hindi Image Source : GETTY Barbora Krejcikova

चेक गणराज्य की गैर वरीय बारबोरा क्रेजीकोवा ने अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा को 6 .1, 2 .6, 6 .4 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया । क्रेजीकोवा के कैरियर का यह पांचवां खिताब है । पिछले पांच साल में रोलां गैरो पर खिताब जीतने वाली वह तीसरी गैर वरीय खिलाड़ी है । 

वह अब वर्ष 2000 के बाद दोहरा खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में होंगी । उस समय मैरी पियर्स ने महिला एकल और युगल दोनों खिताब जीते थे । क्रेजीकोवा और कैटेरिया सिनियाकोवा पहले ही दो ग्रैडस्लैम युगल खिताब जीत चुकी हैं और अब उन्हें फाइनल खेलना है । 

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप में सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं हार्दिक पंड्या

अनास्ताासिया के कैरियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था । दूसरे सेट में उन्हें बायें पैर में चोट का उपचार कराना पड़ा । क्रेजीकोवा के कैरियर का यह दूसरा डब्ल्यूटीए एकल खिताब है। उसने पिछले महीने फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में खिताब अपने नाम किया था । 

फ्रेंच ओपन महिला वर्ग में लगातार छठी बार कोई नयी चैम्पियन बनी है । दूसरी वरीयता प्राप्त और चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने एक मैच के बाद मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर नाम वापिस ले लिया था । 

यह भी पढ़ें- अंपायर से बदतमीजी करने पर शाकिब पर लग सकता है 4 मैचों का बैन

मीडिया से बातचीत की अनिवार्यता को लेकर उनकी अधिकारियों से ठन गई थी। नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी को बायें कूल्हे में चोट के कारण दूसरे दौर से बाहर होना पड़ा । सेरेना विलियम्स चौथे दौर में और गत चैम्पियन इगा स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में हार गईथी ।