पेरिस| अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स चोट के कारण यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना ने सोमवार को महिला एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन क्रिस्टि एहन को 7-6 (7-3) 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। छठी सीड सेरेना ने 74 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था।
39 साल की सेरेना को दूसरे दौर में बुल्गारिया की टवेटाना पिरोनकोवा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए बुधवार को कोर्ट पर उतरना था।
सेरेना ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, " मुझे लगता है कि मुझे चार से छह सप्ताह तक बैठने और कुछ नहीं करने की जरूरत है। मुझे चलने में भी परेशानी हो रही है, इसलिए यह एक संकेत है कि मुझे ठीक होने की कोशिश करनी चाहिए।"
मुस्तफिजुर को हो रहा है IPL 2020 में नहीं खेल पाने का अफसोस, बोर्ड ने नहीं दी थी NOC
सेरेना को इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी।